Sunday, March 8, 2009

इतिहास का आरंभ

इतिहास का आरंभ
इतिहास का सम्बन्ध मानवीय जीवन के विविध पहलुओ के विकास से है। अत: इतिहास का आरंभ पृथ्वी पर मानव के उदभव से आरंभ होता है। पृथ्वी पर मानव के उदभव का प्रमाण सबसे पहले 42 मिलियन वर्ष पूर्व अफ्रीका में प्राप्त हुआ है; जिसे रामापिथेक्रस नाम दिया गया था। भारत में मानव के उदभव के प्रमाण लगभग 14 मिलियन वर्ष पूर्व प्राप्त होते है. भारत में प्राप्त होने वाला आरम्भिक मानव होमोइरेक्ट्स है; जिसका साक्ष्य नर्मदा नदी घटी में हथनौरा नामक स्थान पर प्राप्त हुआ है।
भारत में इतिहास का आरम्भ पृथ्वी के विकास की अभिनूतन अवस्था से माना जाता है। भारत में आदिम मानव रामापिथेक्रस और ऑस्ट्रेलोपिथेक्रेस के प्रमाण प्राप्त नही होते है। भारत की आरम्भिक संस्कृति को पाषाण संस्कृति के नाम से जाना जाता है; जिसका विकास लगभग 10 लाख वर्ष पूर्व हुआ था।

3 comments:

  1. ब्लोगिंग जगत मे स्वागत है
    बधाई
    कविता,गज़ल और शेर के लि‌ए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
    मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
    www.zindagilive08.blogspot.com
    आर्ट के लि‌ए देखें
    www.chitrasansar.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर आप अपनी रचनाओं को निअमित रखेंगे इसके लिए मेरी सुभकामनाएँ आप के साथ है .................

    ReplyDelete